Affiliated to Guru Jhambheshwar University, Moradabad (U.P.)

महाविद्यालय का संक्षिप्त परिचय

बहजोई स्नातकोत्तर महाविद्यालयए बहजोई नगर तथा क्षेत्र में उच्च शिक्षा के विकास हेतु समर्पित संस्था हैए जो 'दि बहजोई एजूकेशन डवलमेन्ट ट्रस्टए बहजोई' द्वारा वर्ष 2000 में स्थापित किया गया तथा 2001 से एम.जे.पी. रुहेलखंड विश्विद्यालय बरेली से बी.ए. की मान्यता उपरान्त शैक्षिक सत्र प्रारम्भ हुआ. वर्षों से बहजोई नगर तथा क्षेत्र की जनता की उच्च शिक्षा सम्बन्धी आवश्यकताओं को सफलतापूर्वक पूर्ण कर रहा है.

बहजोई स्नातकोत्तर महाविद्यालयए बहजोई ने अपने उदय काल से ही उच्च शिक्षा के क्षेत्र में उच्च स्तरीय मानक स्थापित किये हैं. महाविद्यालय में सभी धर्मोंए वर्गों एवं जातियों के प्रवेशार्थियों को बिना किसी भेदभाव के प्रवेश दिया जाता है. यह महाविद्यालय स्ववित्त पोषित संस्था हैए तदापि छात्र एवं छात्राओं को आय तथा वर्ग के आधार पर विशेष सहायता प्रदान की जाती है.

प्रिय विद्यार्थियों
सर्व प्रथम मैं आप सभी को नये सत्र की हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित करता हूँ और बहजोई स्नातकोत्तरद्ध महाविद्यालय में आपका स्वागत करता हूँ.
मैं बताना चाहता हूँ कि बहजोई स्नातकोत्तर महाविद्यालय क्षेत्र का एक ऐसा महाविद्यालय है, जो अपने उत्तम शैक्षिक वातावरणए श्रेष्ठ अनुशासनए स्वस्थ प्रतियोगिता पूर्ण माहौल और छात्रध्छात्राओं के सर्वांगीण विकास के लिये जाना जाता है. महाविद्यालय के योग्य एवं विद्वान प्राध्यापकगणों के कुशल निर्देशन में शिक्षा प्राप्त कर रहे छात्र/छात्राओं ने अपनी सफलताओं से अलग पहचान बनाई है और महाविद्यालय का नाम रोशन किया है.

Click to more...


डॉ. वीरेन्द्र कुमार गुप्ता

प्राचार्य
Bahjoi Mahavidyalaya of Education

Bahjoi Mahavidyalaya's Exam Schedule organized by MJP Rohilkhand University.

Bahjoi Mahavidyalaya of Education

See the new admission and all details at MJP Rohilkhand website www.gjum.ac.in