महाविद्यालय का संक्षिप्त परिचय
बहजोई स्नातकोत्तर महाविद्यालयए बहजोई नगर तथा क्षेत्र में उच्च शिक्षा के विकास हेतु समर्पित संस्था हैए जो 'दि बहजोई एजूकेशन डवलमेन्ट ट्रस्टए बहजोई' द्वारा वर्ष 2000 में स्थापित किया गया तथा 2001 से
एम.जे.पी. रुहेलखंड विश्विद्यालय बरेली से बी.ए. की मान्यता उपरान्त शैक्षिक सत्र प्रारम्भ हुआ.
वर्षों से बहजोई नगर तथा क्षेत्र की जनता की उच्च शिक्षा सम्बन्धी आवश्यकताओं को सफलतापूर्वक पूर्ण कर रहा है.
बहजोई स्नातकोत्तर महाविद्यालयए बहजोई ने अपने उदय काल से ही उच्च शिक्षा के क्षेत्र में उच्च स्तरीय मानक स्थापित किये हैं. महाविद्यालय में सभी धर्मोंए वर्गों एवं जातियों के प्रवेशार्थियों को बिना किसी भेदभाव के प्रवेश दिया जाता है. यह महाविद्यालय स्ववित्त पोषित संस्था हैए तदापि छात्र एवं छात्राओं को आय तथा वर्ग के आधार पर विशेष सहायता प्रदान की जाती है.