सचिव की कलम से


top mba college in bareilly

मेरे प्रिय छात्र/छात्राओं ,
मैं उन सभी छात्र/छात्राओं का इस महाविद्यालय में स्वागत करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करता हूँए जो इस सत्र में प्रवेश लेने आ रहे हैं. मैं सचिव/प्रबन्धक होने के नाते सभी छात्र/छात्राओं को विश्वास दिलाता हूँ कि उन्हें इस सत्र में सुदृढ़ए शैक्षिक व अनुशासित माहौल मिलेगाए जहाँ वे रैगिंग व नकल आदि से परे उज्ज्वल भविष्य की ओर चलेंगे. इस महाविद्यालय में बेहतर से बेहतर शिक्षा और अनुशासित वातावरण होए यह हमारा दृढ़ संकल्प है.
इस महाविद्यालय के विषय पर कुछ चन्द शब्द कहना चाहूँगा कि यह महाविद्यालय बहुत बड़े ग्रामीण क्षेत्र का एकमात्र उच्च शिक्षा का केन्द्र है. यह महाविद्यालय लम्बे समय से ग्रामीण शहरी गरीब पिछड़ी जातिए अनुसूचित जाति एवं अल्पसंख्यक छात्रध्छात्राओं को सस्ती एवं उत्तम शिक्षा उपलब्ध करा रहा है. यहाँ से उच्च शिक्षा प्राप्त कर छात्रध्छात्राओं ने श्रेष्ठ अंक व शत प्रतिशत परीक्षा परिणाम प्राप्त कर क्षेत्र और समाज का गौरव बढ़ाया है. महाविद्यालय में योग्य प्राचार्य एवं योग्य प्राध्यापकगण हैंए जो उच्च मानक की शिक्षा देकर विद्यार्थियों के सुन्दर भविष्य का निर्माण कर रहे हैं. महाविद्यालय सुरक्षा एवं परीक्षा शुचिता की दृष्टि से सीसीटीवी कैमरों से युक्त है.
महाविद्यालय में वृहत् पुस्तकालय एवं वाचनालय हैए जिसमें समाचार पत्रए पत्रिकाएँ एवं पुस्तकें उपलब्ध हैं. जिन्हें पढ़कर छात्रध्छात्राएँ अपने ज्ञान में वृद्धि करते हैं. महाविद्यालय में प्रबन्ध तन्त्र ने शिकायत पेटिका का प्रबन्ध किया है. जहाँ आप अपनी शिकायत अथवा सुझाव दे सकते हैं.
मैं नवीन सत्र के लिये समस्त छात्रध्छात्राओं एवं उनके अभिभावकों को अपनी ओर से हार्दिक शुभकामनाएँ प्रेषित करता हूँ.


अजय कुमार 'आयरन'

सचिव/प्रबन्धक-प्रबन्ध समिति