अध्यक्ष की कलम से


top mba college in bareilly

स्नेही छात्र/छात्राओं ,
सबसे पहले मैं उन विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करता हूँ जो कि इस वर्ष अपनी शिक्षा प्राप्त कर अपने भविष्य के लिए अगला पग आगे बढ़ा रहे हैं और हमारे महाविद्यालय में इस वर्ष में प्रवेशार्थी हैं.
मैं सभी छात्र एवं छात्राओं को अवगत कराना चाहता हूँ कि महाविद्यालय में उन्हें एक स्वच्छ व अनुशासित परिवेश मिलेगा द्य इस महाविद्यालय में शिक्षा के लिये और बेहतर माहौल व सुविधाओं का सृजन होए ऐसा हमारा प्रयास रहेगा.


लव कुमार 'सर्राफ'

अध्यक्ष प्रबन्ध समिति