प्राचार्य की कलम से


top mba college in bareilly

प्रिय विद्यार्थियों
सर्व प्रथम मैं आप सभी को नये सत्र की हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित करता हूँ और बहजोई स्नातकोत्तरद्ध महाविद्यालय में आपका स्वागत करता हूँ.
मैं बताना चाहता हूँ कि बहजोई स्नातकोत्तर महाविद्यालय क्षेत्र का एक ऐसा महाविद्यालय है, जो अपने उत्तम शैक्षिक वातावरणए श्रेष्ठ अनुशासनए स्वस्थ प्रतियोगिता पूर्ण माहौल और छात्रध्छात्राओं के सर्वांगीण विकास के लिये जाना जाता है. महाविद्यालय के योग्य एवं विद्वान प्राध्यापकगणों के कुशल निर्देशन में शिक्षा प्राप्त कर रहे छात्र/छात्राओं ने अपनी सफलताओं से अलग पहचान बनाई है और महाविद्यालय का नाम रोशन किया है.
महाविद्यालय प्रबन्ध समिति महाविद्यालय में उच्च स्तर की सुविधायें उपलब्ध कराने क निरन्तर प्रयास कर रही है ताकि महाविद्यालय जनपद के सर्वश्रेष्ठ महाविद्यालय के रूप अपना स्थान दर्ज करा सके.
मुझे पूर्ण आशा और विश्वास है कि आप सभी महाविद्यालय की इस गौरवशाली परम्परा को बनाये रखते हुए पूरी तरह अनुशासन में रहकर और समर्पित भाव से शिक्षा ग्रहण करेंगे एक श्रेष्ठ व्यक्तित्व के स्वामी बनकर समाज को सही दशा प्रदान करेंगे.
अन्त में, मैं 'दि बहजोई एजूकेशन डवलपमेंट ट्रस्टए बहजोई' महाविद्यालय प्रबन्ध समितिए महाविद्यालय स्टाफए अभिभावकोंए क्षेत्रवासियों तथा प्रशासन द्वारा दिये गये अमूल्य सहयोग के प्रति अपना आभार व्यक्त करता हूँ तथा आशा एवं अपेक्षा करता हूँ कि भविष्य में यह सहयोग निरन्तर मिलता रहेगा.


डॉ. वीरेन्द्र कुमार गुप्ता

प्राचार्य